jee jayapur litarechar phestival

जयपुर। जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 12वें संस्करण का आयोजन 24 से 28 जनवरी, 2019 को फेस्टिवल के पारंपरिक घर जयपुर के डिग्गी पैलेस में करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फेस्टिवल के 2019 संस्करण के लिए कार्यक्रमों की सूची काफी व्यापक और अद्यानुतन है, जिनमें क्लासिक्स, युद्ध, जासूसी, खुफिया, राजनीति, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, लैंगिक मसले, प्रबंधन उद्यमशीलता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ ही फिक्शन, पटकथा, पौराणिक कथााओं, अपराध, इतिहास, सिनेमा, कला, एक्टिविज्म और प्रवासन के मनोवैज्ञानिक परिणाम जैसे विस्तृत विशय षामिल हैं।कार्यक्रम की झलकियों में षामिल हैं बेन ओक्री, जिनकी मैन-बुकर पुरस्कार विजेता किताब द फैमिश्ड रोड, जो निर्मम सवाल उठाती है कि कैदी कौन है?, जो कौन अपने दिल को छूने वाले लेखन के बारे में साथी उपन्यासकार राणा दासगुप्ता के साथ बात करेंगेयऔर छह उपन्यासों के लेखक, बहुमुखी स्तंभकार एवं 2016 के नैशनल बुक अवॉर्ड फॉर फिक्शन के विजेता और अपने दिल धड़काने वाले टूर द फोर्स, अंडरग्राउंड रेलरोड के लिए 2017 का पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले कॉलसन वाइटहेड, कनिश्क थरूर के साथ चर्चा करेंगे।

खगोलविद तथा येल की प्रोफेसर प्रियम्वदा नटराजन, रॉयल सोसायटी के अध्यक्ष एवं जीन मषीन: द रेस टू डेसिफर द सीक्रेट आॅफ द रिबोसम के लेखक और नोबल पुरस्कार विजेता वैंकी रामाकृश्णन से परिचय कराएंगी, जो जीन मशीन एंड द साइंस आॅफ कल्चरसत्र में अपने काम के बारे में बताएंगे और मानव की सबसे बड़े पहेली जीन-रीडिंग मॉलिक्यूल के रहस्यों से पर्दा हटाएंगे।

LEAVE A REPLY