Governor Kalraj Mishra

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि बच्चों मे स्वाभिमान और आत्मविश्वास जगायें। यह बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। इन्हें व्यवहार सिखायें, ताकि वे आगे जाकर विश्व में हमारे देश का नाम रोशन कर सकें।

राज्यपाल मिश्र सोमवार को यहां जवाहर कला केन्द्र में चिल्ड्रन फेस्ट आश्रय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। बच्चों को पुरस्कृत किया। राज्यपाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखा और उनकी सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा और क्षमता दोनों होती है। आवश्यकता यह है कि उनमें यह आत्मविश्वास पैदा हो कि मैं कुछ कर सकता हूं। इस मौके पर राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री अशोक जैन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव शर्मा मौजूद थे। स्वागत भाषण केन्द्र की श्रीमती क्षुति भारद्वाज ने किया।

LEAVE A REPLY