जयपुर.शहर के डांसिंग टैंलेंट को निखारने, प्लेटफॉर्म देने के मकसद को लेकर यहां महाराणा सभागार में हुए जयपुर राइजिंग स्टार के ग्रैंड फिनाले में सभी 40 प्रतिभागियों ने विभिन्न डांस फार्म के उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। बाल-युवा कलाकारों ने हिप-होप, कंटेम्प्रेरेरी, बॉलीवुड, इंडियन क्लासिकल, बें्रकिंग, कटिंग, पॉपिंग जैसी विभिन्न डांस शैलियों को सुर-लय और ताल के साथ बखूबी पिरोकर जजेज का ध्यान आकृष्ट किया। सभी कलाकारों की रॉकिंग परफोर्मेंस पर सभागार दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा।
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सिटीजन फोरम के चेयरमैन और आम्रपाली (जूलरी) के ओनर राजीव अरोड़ा ने कहा कि बच्चों के टैलेंट को मंच देने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए। ऐसे में जयपुर राइजिंग स्टार का कदम सराहनीय है। इस मौके पर सीज्जलिन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ ने भी टैलेंटेड बच्चों की हौसला अफजाई की।
केईसी ग्रुप की एमडी ऋचा एस.चंडेल ने बताया कि इस ग्रुप के जरिए कॉर्पोरेट इवेंट काफी करा चुके हैं। अब यह ग्रुप सोश्यल इवेंट को अधिक फोकस कर रहा है। इस कड़ी में जयपुर राइजिंग स्टार के जरिए शहर के बच्चों का टैलेंट निखारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विमन एम्पॉवरमेंट और बच्चों के लिए आगामी दिनों में कई इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को टैलंट हंट रियलिटी शोज के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए वर्कशॉप्स भी लगाई जाएंगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ बच्चों के टैलेंट को दिशा देंगे। इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा। ग्रैंड फिनाले के जूरी पैनल में कोरियोग्राफर-एक्टर पंकज राव, कोरियोग्राफर आर्यन सिंह, कोरियोग्राफर पंकज शर्मा समेत ऋचा एस.चंडेल शामिल थीं।
-इन कलाकारों को मिला विनिंग प्राइज
जेआरएस ग्रैंड फिनाले में प्रथम……., द्वितीय……. और तृतीय…… रहे। जयपुर राइजिंग स्टार के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को ट्रॉफी के साथ नकद प्राइज भी दिए गए। प्रथम विनर को 51000 रुपए, द्वितीय को 21000 हजार और तृतीय विनर को 11000 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। एक हरफनमौला बच्चे को राइजिंग स्टार अवार्ड से नवाजा जाएगा। अंत में  केईसी ग्रुप की एमडी ऋचा एस.चंडेल ने  सभी आगन्तुकों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY