बदायूं। आजादी के 70 साल बाद भी 18 हजार गांव ऐसे थे। जहां बिजली नहीं थी। जो एक कलंक ही था। मैंने बिजली पहुंचाने का काम हाथ में लिया और यह कर दिखाया। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले बदायूं में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। पीएम मोदी ने कहा कि बदायूं वीआईपी है। मुलायम और मायावती का कार्यक्षेत्र है। फिर भी यहां के हाल बेहाल है। यहां की जनता ने जिसे आशीर्वाद दिया। उसी ने उसकी हालत खराब दी। अब यूपी में परिवर्तन की लहर चल रही है। परिवर्तन लाईये और कमल खिलाइये। काशी और यूपी का आशीर्वाद मिला तो केन्द्र में सरकार बनी। सरकार गरीबों व वंचितों के लिए काम कर रही है। पीएम ने कहा कि मैं सरकार से पूछता हूं कि आपकी क्या जिम्मेदारी नहीं थी? यूपी में 1500 गांव ऐसे थे। जहां विद्युत का पूरी तरह अभाव था। मुलायम मायावती को जहां पहुंचना था वे पहुंच गए। लेकिन बिजली नहीं पहुंची। लोकसभा चुनावों में मेरा सांसद यहां से नहीं जीता। लेकिन यहां के लोग तो मेरे ही है। मैं उन 500 गांवों का अभिनंदन करता हूं जहां बिजली पहुंचाकर यूपी का कर्ज चुकाने का अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बच्चा-बच्चा इस बात का गवाह है कि अखिलेश का काम नहीं कारनामे बोलते हैं। वे अच्छे दिनों के बारे में पूछते हैं। जबकि मैं पूछता हूं कि 5 साल सत्ता में रहने के बाद भी अच्छे दिन क्यों नहीं आए। मोदी सरकार गरीबों के लिए बनी है। यूपी में महिला पुलिस की तीन नई बटालियन बनाई जाएगी। एक का नाम झलकारी बाई, दूसरी का ऊदा देवी और तीसरी वीरांगना अवंती बाई बटालियन होगा। यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा ने वादा किया कि नौकरी में जिसके साथ अन्याय हुआ, जांच करा कर इंसाफ कराया जाएगा। नौकरियों के लिए मां के गहने बिक जाते हैं तो गरीब किसान अपना खेत बेच देता है। फिर भी नौकरी नहीं मिल पाती। सीएम अखिलेश यह बताए यह अन्याय नहीं है क्या? लेकिन अब भारत सरकार ने इस संबंध में फैसला ले लिया है। वर्ग-3 और वर्ग-4 की परीक्षाओं के नतीजे कम्प्यूटर पर डाल दिए जाएंगे। सीधी चिट्ठी घर जाएगी, कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

LEAVE A REPLY