Announcing the performance of PCC deprecation prosecuting panel, the declaration of district units soon: Pankaj Sharma

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदश संयोजक पंकज शर्मा (काकू) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश एवं अनुमति से अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। नवगठित कार्यकारिणी में 3 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव तथा 19 सचिवों सहित दो प्रवक्ता के अलावा एक-एक विधि सलाहकार एवं कार्यालय सचिव की भी नियुक्ति की गई है। अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा काकू ने बताया कि प्रकोष्ठ की शीघ्र ही जिला इकाईयों का पुनर्गठन किया जाएगा।

वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर नवनियुक्त प्रदश पदाधिकारियों का कार्य-विभाजन किया जाएगा। नवगठित प्रदश कार्यकारिणी में बृजराज कृष्ण उपाध्याय, मुरारीलाल मीणा और इन्द्र कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं महासचिव पद पर सुनील पारीक, दीपक स्वामी, महश धाकड़, सुनील शर्मा, अमित चौधरी, आनंद पारीक, सुभाष जोशी, दिग्विजय सिंह, अजय चैधरी नागौर और संदीप कांटिया की नियुक्ति की गई है। सचिव पद पर रोशन शर्मा, भूपेन्द्र धाकड़, डी.के.यादव, मखदूम पठान, प्रशांत काबरा, पुखराज विश्नोई, धर्मेन्द्र भाखर, राजकुमार वर्मा, अशोक शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, अरूण जैन, सी.पी.बैरवा, अख्तर खान, किशन पाकिस्तानी, देवेन्द्र ढ़ाका, धनराज सांवरिया, विजय भारद्वाज, रामप्रकाश जोशी, नीरज शर्मा की नियुक्ति की गई है। प्रदेश कार्यकारिणी में महेश शर्मा और दुर्गेश दुआ को प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं, महेन्द्र शर्मा को विधि सलाहकार तथा विजय सिंह राघव कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY