नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से डोकलामा पर चीन अपना अधिकार जताने की कोशिश कर रहा है और भारत को बार-बार धमकी भी दे रहा है। साथ चीनी मीडिया भी रोजाना अपने समाचार-पत्रों में भारत को धमकी भरे लेख प्रकाशित कर रहा है। लेकिन भारतीय सरकार ने अभी तक कोई खास ध्यान चीन की धमकी पर नहीं दिया है। इसी सिलसिले में आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने लद्दाख सेक्टर में भारतीय भूभाग पर चीन की ओर से अतिक्रमण के कथित प्रयास को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

जेटली ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद कहा, ऐसे विषयों पर आम तौर पर सरकार टिप्पणी नहीं करती है। भारतीय सेना ने कथित तौर पर लद्दाख क्षेत्र में मंगलवार को पांगोंग झील के पास चीन की ओर से अतिक्रमण के दो प्रयासों को विफल कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान पथराव हुए, जिसमें कुछ सैनिक घायल हो गए। सेना ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

LEAVE A REPLY