betee bachao betee padhao, naara achchha diya, lekin jab ekshan lene ka taim aaya tab kuchh nahin kiya: raahul

बेंगुलुरु। राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर गौरी लंकेश की मौत को लेकर करारा वार किया है। तथा उसे ही इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि गौरी की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सच्चाई सबके सामने आकर रहेगी। लोगों को पता लगना चाहिए कि कौन है वे लोग जो समाज में आवाज उठाने वाले को इस तरह से सरेआम गोलियों से भून रहे हैं। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को बंगलूरू में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरी की मौत पर दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि सच कभी खामोश नहीं हो सकता, गौरी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की मौत का आरोप आरएसएस-बीजेपी पर लगाया है। उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ बोलता है, उसे पीटा जाता है, उसपर हमला किया जाता है और मार डाला जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है। इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम दो तरह की बात करते हैं। उन्होंने हिंदुत्व को बढ़ावा दिया है। उनके शब्दों के दो मतलब होते हैं, उनके लिए कुछ और दुनिया के लिए कुछ और। गौरतलब है कि कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, 55 साल की गौरी कार से घर लौटी थीं और घर का गेट खोल रही थीं तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। शुरूआती जांच में पता चला कि उन पर सात बार गोली चलाई गई थी, जिसमें से उन्हें तीन गोलियां लगीं।

LEAVE A REPLY