Pulwama Police Line, Kashmir, Terror Attack, Eight Jawans Martyr, Three Terrorist Deaths
Pulwama Police Line, Kashmir, Terror Attack, Eight Jawans Martyr, Three Terrorist Deaths

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान सेना के एक मेजर सहित 3 जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के एसओजी और सेना की 9 आरआर के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने कुलगाम के गोपालपोरा के पास एक नाका लगा रखा था।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस ओर से आतंकी गुजरने वाले हैं। जिससे सुरक्षाबलों ने यहां नाकाबंदी कर दी। गुरुवार तड़के करीब एक बजे चार आतंकी उस ओर गुजरे तो सुरक्षाबलों ने उन्हें चेतावनी देते हुए अपनी पहचान बताने को कहा। इस पर आतंकियों ने जवाब में गोली चला दी और वापस भागने लगे। जिससे सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। जहां सूरज निकलने के साथ दो आतंकियों के शव पड़े मिले तो उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारुद मिला। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।

-भनक लगी तो छोड़ दिया ठिकाना
इधर शोपियां जिले के मात्रिबुग जोईपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना, एसओजी व सीआरपीएफ के कार्यदल ने रात 2.30 बजे अभियान छेड़ दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपना ठिकाना बदल दिया और वे गांव में जाकर छिप गए। जैसे ही सुरक्षाबल गांव में पहुंचा तो ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई और जवानों पर ग्रेनेड फैंके गए। जब तक जवान पोजिशन लेते तब तक एक मेजर व तीन अन्य जवान घायल हो गए। आतंकी फायरिंग करते हुए मौके से सुरक्षित निकल गए। वहीं घायल हुए मेजर कमलेश पांडेय व सिपाही तांजिन छयूतिन सेना के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान शहीद हो गए।

LEAVE A REPLY