Go Taskari police encounter case

प्रतापगढ़। थाना अरनोद पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रको मे भरे 33 गौवंशों को मुक्त करा पंजाब निवासी 4 तस्करों को गिरफतार किया है। गोवंश को गौशाला को सुपुर्द कर ट्रकों को जप्त कर लिया गया है। तस्करों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमृता दुहन ने बताया कि अवैध रूप से पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ ऋषिकेश मीणा के निर्देशन एवं थानाधिकारी अरनोद अजय सिंह के नेतृत्व में थाना अरनोद की टीम द्वारा दो अलग-अलग कार्यवाही में शुक्रवार को नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रको में ठुस ठुस कर भरे 33 गौवश को जब्त कर 4 अभियुक्तो को गिरफतार किया गया है।
एएसआई रामावतार मय जाप्ता द्वारा थाने के सामने नाकाबन्दी के दौरान सुबह करीब 05.30 बजे पंजाब नम्बर के ट्रक को रोकना चाहा तो चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा। जिसको तहसील गेट के सामने बेरिकेट्रस लगा कर रूकवाया गया। ट्रक मे कुल 16 छोटे व बडे बैल ठुस ठुस कर निर्दयतापुर्वक भरे हुए मिले। इस पर अमृतसर पंजाब निवासी ट्रक चालक हरप्रीत सिह पुत्र गुरपेच सिह (35) व खलासी जीत सिह पुत्र नरेन्द्र सिह (32) को गिरफ्तार किया गया। हैड कांस्टेबल शंकर लाल मय जाप्ता द्वारा नागदेडा चौराये पर चैकिंग की जा रही थी। सुबह करीब 08.40 बजे हिमाचल प्रदेश नम्बर के एक ट्रक के भागने पर उसके सामने बेरिकेट्रस लगा कर रूकवाया गया। ट्रक मे कुल 17 छोटे व बडे बैल जिन्दा मिले। इस पर जिला अमृतसर पंजाब निवासी ट्रक चालक जसबीर सिह पुत्र जगतार सिह (33) व खलासी लवनीष सिह पुत्र परमजीत सिह (22) को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY