जालोर। बाइक सवार चार युवकों द्वारा करीब 4 लाख रुपये लूटने की घटना का कुछ ही घण्टों में खुलासा कर रामसीन पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाने वाले गांव खेड़ा बोरटा निवासी परिवादी गणपत सिंह पुत्र भीम सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में कारोबार है। छोटे भाई की शादी के लिए कुछ दिन पहले ही गांव आया था। माता पिता ने छोटे भाई की शादी के लिए सहायता मांगी तो उसने रुपयों की लूट होने की कहानी बना ली। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि शुक्रवार को लूर से बोरटा जाने वाली रोड पर लूट होने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामसिन अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे। मौके पर मिले गणपत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह छोटे भाई की शादी के लिए सायला निवासी जीतू सिंह से 3.90 लाख रुपये लेकर गांव लौट रहा था। रास्ते में दो बाइक पर आए
चार व्यक्तियों ने उसकी बाइक में लकड़ी फंसा कर गिरा दिया और बैग में रखे रुपए लूट कर भाग गए। एसपी अग्रवाला ने बताया कि मौके के हालात एवं परिस्थितियों को देखने से थानाधिकारी अरविंद कुमार को लूट की घटना संदिग्ध लगी।
संदेह होने पर सीओ सीमा चोपड़ा के सुपरविजन में गणपत सिंह से मनोवैज्ञानिक तरफ से पूछताछ की तो उसने इस प्रकार की कोई वारदात ना होना बताया। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में परिवादी गणपत सिंह ने बताया कि उसका विजयवाड़ा में सायला निवासी जीतू सिंह राजपूत के साथ इलेक्ट्रॉनिक व स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है। शनिवार को उसके छोटे भाई चंदन सिंह की शादी है। जिसके लिए वह 4 दिन पहले ही घर आया था। शादी के लिए उसके माता-पिता ने कुछ रुपए के इंतजाम करने का दबाव बनाया। रुपए के इंतजाम के लिए उसने दोस्तों से उधार मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। वापस लौटते समय उसकी बाइक फिसल कर गिर गई थी, जिसमें उसे कुछ चोटें आई। उसके बाद उसने कहानी बना कर लूट होने की घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

LEAVE A REPLY