Nagkanya of Rs 3 crore detected ..

इंदौर । क्राइम ब्रांच ने सैकड़ों वर्ष पुरानी नागकन्या और दो गणेश प्रतिमाओं को 3 करोड़ रुपए में बेचने की कोशिश करने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। नागकन्या और एक गणेश की मूर्ति 400 साल पुरानी और 16 सेमी लंबी दूसरी गणेश मूर्ति 100 वर्ष पुरानी बताई जा रही है।बाजार में नागकन्या की मूर्ति की अनुमानित कीमत 2.50 करोड़ रुपए और गणेश जी की 50 लाख और छोटे गणेश जी की 10 लाख रुपए है।

तीनों मूर्तियों की कुल कीमत 3 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है। तीनों मूर्तियां अष्टधातु और पीतल से बनी हुई हैं।पुलिस ने अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुरानी मूर्ति बेचने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने 9 लोगों को चोरी की इन मूर्तियों को खरीदने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया।नागकन्या की मूर्ति का ऐहितासिक महत्व भी है, जिसका उल्लेख मध्यकालीन इतिहास में मिलता है। नागवंश और नागकन्या का वर्णन राजस्थान, बुंदेलखंड और मंदसौर व आस-पास की कहानियों में मिलता है।

LEAVE A REPLY