जयपुर। बॉलीवुड में तीन क्लब हैं। 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब। वह दिन दूर नहीं जब 400 और 500 करोड़ के क्लब भी खुल जाएंगे। फिलहाल बात करेंगे 200 करोड़ क्लब की। इस क्लब का सबसे ताजा सदस्य है ‘सुल्तानÓ जिसने हाल ही में एंट्री ली है। सुल्तान सहित इस क्लब में 10 फिल्में शामिल हो गई हैं। जो अन्य फिल्में इस क्लब में शामिल हैं वे हैं पीके, बजरंगी भाईजान, धूम 3, कृष 3, किक, चेन्नई एक्सप्रेस, प्रेम रतन धन पायो, 3 इडियट्स और हैम्पी न्यू ईयर। 3 इडियट्स ऐसी पहली फिल्म थी जिसने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया।

इस फिल्म का रिकॉडÓ लगभग साढ़े तीन साल तक अन्य फिल्मों के लिए चुनौती रहा। आखिरकार चेन्नई एक्सप्रेस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। जहां तक हीरोइनों का सवाल है तो सात हीरोइनों की फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। सबसे आगे हैं अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण। इन तीनों की दो-दो फिल्में 200 करोड़ क्लब का हिस्सा है जबकि कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम कपूर की एक-एक फिल्म इस क्लब की शान बढ़ा रही है। जानकर आप आश्चर्य करेंगे कि राजकुमार हिरानी एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जिनकी दो फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। हिरानी की फिल्म संदेश लिए होती हैं। उनमें टिपिकल बॉलीवुड फॉर्मूले उसमें नदारद होते हैं। इसके बावजूद उनकी दो फिल्म शामिल होना इस बात का सूचक है कि दर्शक अच्छी फिल्मों को तवज्जो देते हैं।

कबीर खान, विजय कृष्ण आचार्य, राकेश रोशन, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी, सूरज बडज़ात्या, अली अब्बास जफर और फराह खान की एक-एक फिल्म 200 करोड़ क्लब की सदस्य हैं। सबसे कम समय सुल्तान ने लिया। मात्र सात दिन में यह फिल्म 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई। पीके, बजरंगी भाईजान और धूम 3 ने नौ दिन का समय लिया। कृष 3 को दस तो किक को 11 दिन लगे। प्रेम रतन धन पायो ने 14, चेन्नई एक्सप्रेस ने 15 और हैप्पी न्यू ईयर ने 29 दिन का समय लिया। सबसे ज्यादा समय लिया 3 इडियट्स ने। 70 दिनों में इस फिल्म ने 200 करोड़ का सफर तय किया।

LEAVE A REPLY