Padmavat controversy

मुंबई : ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद जारी रहने के बावजूद हिंदी फिल्म जगत इतिहास के प्रति अपने प्रेम और ‘‘रचनात्मक स्वतंत्रता’’ से समझौता करने को तैयार नहीं दिख रहा। फिल्मकारों का कहना है कि वे पीरियड फिल्में बनाते रहेंगे। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म का मूल शीर्षक ‘पद्मावती’ था और फिल्म अपनी शूटिंग शुरू होने के साथ ही विवादों में घिर गयी। इसके बाद पिछले साल फिल्म का ट्रेलर जारी होने के साथ और हंगामा बढ़ गया।

लेकिन विरोध प्रदर्शनों वगैरह से हिंदी फिल्म उद्योग का हौसला कम होता नहीं दिखा और निर्देशक केतन मेहता, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं आर माधवन जैसी फिल्म हस्तियां अब भी पीरियड ड्रामा फिल्में करने को उत्सुक हैं। ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ और ‘सरदार’ (सरदार वल्लभभाई पटेल पर आधारित फिल्म) जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में बनाने वाले मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इतिहास कहानियों का एक खजाना है। हम रचनात्मक प्रयासों से इतिहास को दूर नहीं रख सकते। मैं आज भी ऐतहासिक फिल्म बनाना चाहूंगा।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि भंसाली और उनकी टीम को जिस आक्रोश का सामना करना पड़ा है, उसे देखते हुए वह आगे ऐतिहासिक फिल्म बनाते समय सतर्कता बरतेंगे। मेहता ने कहा, ‘‘मतदान के अधिकार की ही तरह लोगों को फिल्म देखने का भी अधिकार है। हमारे यहां सेंसर बोर्ड है जो फिल्मों को पास करने का काम करता है और उसकी शुचिता बनाए रखी जानी चाहिए।’’

हालांकि रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित कंगना अभिनीत आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माता कमल जैन ने कहा, ‘‘आपको परिप्रेक्ष्य देखना चाहिए। आपको लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि आखिरकार सिनेमा किसी ना किसी की भावनाओं को प्रभावित करता है।’’

सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘ये (पद्मावत के लिए मिलीं) धमकियां बेमतलब हैं, भंसाली और फिल्म के कलाकारों को जान से मारने की धमकियां जब मिलीं तब हमें काफी गुस्सा आया। यह दुखद है कि ऐसा खुलेआम हो रहा है।’’ माधवन और निमरत कौर ने भी पीरियड फिल्में करने की इच्छा जतायी। निमरत ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कलाकारों को राजनीति से बंधना चाहिए। कलाकार समाज एवं दुनिया का प्रतिबिंब होते हैं और दर्शकों के मनोरंजन के लिए कहानियां पेश करते हैं।’’

माधवन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि लोगों को धमकियां दी जानी चाहिए। (पद्मावत) के साथ जा हुआ, वह सही नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए और यह स्वीकार्य नहीं है।’’ दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY