veer Apes
veer Apes

जयपुर। शहर के एक महिला संगठन ‘ शक्ति वूमन ऑर्गेनाइजेशन ‘ ने आज अपने कार्यक्रम में पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर अन्नपूर्णा संस्थान की सचिव सोनाक्षी वशिष्ठ ने ‘ भारत के वीर ‘ एप के जरिए पुलवामा शहीदों के परिजनों की मदद के लिए ग्यारह हज़ार रुपये की सहायता राशि भेजी । सोनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि पुलवामा के शहीदों के बलिदान को पूरा देश याद रखेगा और शहीद परिवारों की मदद के लिए देश के नागरिक भी आगे आ रहे हैं, उन्होंने भी इसी भावना से यह सहयोग राशि चैक के जरिए ‘ भारत के वीर ‘ फंड में भेजी है ।

वहीं, शक्ति महिला संगठन ने आज आयोजित अपने कार्यक्रम में पुलवामा शहीदों को याद किया । प्रसिद्ध रैकी हीलर प्रियवंदा सिंह ने ‘ मेडिटेशन सेल्फ़ हीलिंग सेशन ‘ में बोलते हुए उपस्थित महिलाओं को कहा कि दुनिया में शांति व प्रेम की भावना का प्रसार तभी होगा जब मनुष्य अपने जीवन में प्रसन्न रहना सीखेगा और इसके लिए ध्यान व योग महत्वपूर्ण साधन हैं । सिंह ने कहा कि आज हिंसा को रोकने के लिए युद्ध की मनोवृति बदलने की जरूरत है । इस अवसर पर शक्ति महिला संगठन की सदस्य
आरती सोनी , दया लकवानी, मनप्रीत बक्शी, अपर्णा शर्मा , अंशु शर्मा, लता धनेटवाल, आरती बोहरा , सुप्रिया गुप्ता , किरण विजय , चताली सेनगुप्ता , जया रोहानी , वीना , ज्योति बच्चानी और मनजीत कौर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY