pm Narendra Modi tonk
pm Narendra Modi tonk

जयपुर। टोंक में आयोजित विजय संकल्प सभा में पहुंचने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिसीव किया तथा जयपुर से टोंक के लिए रवाना हुए। टोंक में आयोजित सभा को संबोधित करने से पहले पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उसके पश्चात पी.एम. नरेन्द्र मोदी का सभा स्थल पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री को मंच पर साफा पहनाकर एवं फुलों की माला और स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया। टोंक में आयोजित विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि टोंक और सवाई माधोपुर की इस धरती से मैं पुलवामा में बलिदान होने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ। आप सभी ने राष्ट्र रक्षा के लिए बहुत बड़ा त्याग किया है। आप जैसे लाखों परिवारों के साहस और बुलन्द हौसलों के कारण ही आज भारत सीना तानकर विश्व पटल पर खड़ा है। पूरा भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व आपके साथ है।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सभी ने देखा कि कैसे एक-एक करके पाकिस्तान का हिसाब लिया जा रहा है। हमारी सरकार के फैसलों की वजह से पाकिस्तान में हड़कम्प मचा हुआ है। मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घण्टे के अन्दर ही अपने साथियों के ऊपर हुए हमले के एक बड़े गुनाहगार को वहां पहुंचा दिया, जहां उसकी असली जगह थी। आतंक के गुनहगारों को सजा देने के लिए हम हर मोर्चे पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे है। यह संकल्प सिर्फ मोदी का नहीं, 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का है। क्योंकि यह राजनीति से ऊपर राष्ट्रहित का और राष्ट्र की सुरक्षा और स्वाभिमान का सवाल है। देश में रहते हुए अलगाववाद को हवा दे रहे लोगों पर कार्यवाही सख्त हुई है और सख्त होती रहेगी। अब ये बदला हुआ हिन्दुस्तान है, ये दर्द सहकर के हम चुपचाप नहीं बैठते है, हम आतंक को कुचलना भी जानते है। ये नई रीति और नीति वाला भारत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सबने देखा है कि कैसे एक-एक कर यह सरकार हिसाब ले रही है। केन्द्र सरकार के फैसलों से सीमा पार हड़कम्प मचा है। देश में रहने वाले जो अलगाववाद को हवा दे रही है उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बन्द करने में जुटा है। दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेगी। आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से में लिखा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है। हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीर के खिलाफ नहीं है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी है। कश्मीरी भी इन आतंकवादियों के कारण दर्द झेल रहे है। वो भी उनसे मुक्ति चाहते है, लेकिन पहले की सरकारों ने ऐसे बीज बोय है कि कश्मीरियों के सपने पूरे नहीं हुए, लेकिन यह सरकार अब उनके सपने पूरे करेगी।
कश्मीर का बच्चा-बच्चा भी इन आतंकवादियों से परेशान है। वो भी आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ आने के लिए तैयार है। अमरनाथ की यात्रा पर देश से लाखों श्रद्धालु जाते है, अगर उनकी कोई देखभाल करता है तो ये मेरे कश्मीर के लोग है। आज प्रत्येक हिन्दुस्तानी देश के साथ है, देश की सेना के साथ है। मुझे उन मुठ्ठीभर लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है। ये वही लोग है, जो पाकिस्तान में जाकर कहते है कि कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओं। ये वही लोग है जो मुम्बई हमले के बाद आतंक के सरपरस्तों को इसका जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाये थे। ऐसे लोग न देश के जवान के साथ है और न ही देश के किसान के साथ है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट लेने के समय तो इन्होंने कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाए, अगर हिम्मत है तो आंकड़े जारी कर दिखाएं कि अब तक कितना कर्ज माफी कर पाए है। हर चुनाव से पहले कांग्रेस को कर्जमाफी का बुखार आता रहता है। आपको याद होगा कांग्रेस साल 2008 में कर्जमाफी लेकर आयी थी और कहने के लिए 50-55 हजार करोड़ रूपये का कर्जमाफ किया गया था, जिसका लाभ मात्र 20 प्रतिशत किसानों को ही मिला। भाजपा सरकार जो वादा करती है वा निभाती भी है। हमने किसानों से उनकी उपज के लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, जिसे पिछले साल ही पूरा किया जा चुका है।

-कांग्रेस सरकार में प्रदेश की बदहाली शुरू हो चुकी है: पूर्व सी.एम. वसुन्धरा राजे
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश की बदहाली शुरू हो चुकी है। अब तक 15 से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है। आज ही प्रतापगढ़ में एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या की है। भाजपा ने आपकी एक आवाज पर सभी को एक करने का काम किया। आपने जो राजस्थान और देश के सम्मान को बढ़ाने का काम जो किया, वह हर राजस्थानी के लिए गर्व की बात है।
जो काम 70 साल में कांग्रेस में नहीं हुआ,
वह 5 सालों में पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया: मदनलाल सैनी
विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि जिसने देश का आज दुनियाभार मंे सम्मान बढ़ाया, हर गरीब के घर तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया, ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सभी हार्दिक स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से ही राजस्थान के दूर-दराज रहने वाले गरीब, आदिवासी के घर बिजली पहुंचाई, गैस कनेक्शन देकर धंुए और बीमारी से बचाया जा सका है। जो काम 70 साल में कांग्रेस में नहीं हुआ वह 5 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है।

LEAVE A REPLY