जयपुर। बूंदी अधिशाषी अभियंता जेपी मीणा के साथ कथित मारपीट, गाली-गलौच के ऑडियो वायरल होने के बाद खेल व युवा मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। नैनवां थाने में मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और गाली गलौच करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह मुकदमा जेपी मीणा ने दर्ज करवाया है। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद चांदना ने कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया। गलत कार्य पर डांटा था। मारपीट गाली-गलौच की बात गलत है। जेपी मीणा के साथ मारपीट, गाली-गलौच की घटना के बाद बूंदी के बिजलीकर्मियों और अफसरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्रवाई नहीं होने पर बिजली कर्मियों ने प्रदेश भर में आंदोलन छेडऩे और कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अशोक चांदना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY