जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ बस पर फिदायीन हमले के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रम्प ने हमले में शहीद जवानों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमले के बाद भारत कुछ बड़ा करने की सोच रहा है। आज भारत और पाकिस्तान काफी खतरनाक स्थिति में है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद स्थिति ज्यादा बिगड़ी है। इस हमले ने भारत ने पचास लोगों को खोया है, जिसमें चालीस जवान शामिल है।

इस वजह से भारत पाकिस्तान में काफी तनाव चल रहा है। यह काफी खतरनाक है। भारत पाकिस्तान के बीच बनी खतरनाक और नाजुक स्थिति को रोकना चाहेंगे। गौरतलब है कि पुलवामा हमले को जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था। आतंकी ने विस्फोटक सामग्री से लदी गाड़ी को सीआरपीएफ बस से टकराया था।

इस हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे और कुछ नागरिक मारे गए थे। दर्जनों घायल हुए। हमले के बाद देशवासी गुस्से में है। वे शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY