नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को संसद में कांग्रेस की संसदीय सदस्यों की बैठक हुई। इसमें पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी अध्यक्षता की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमारी के चलते इसमें शामिल नहीं हो पाईं। राहुल गांधी ने लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों से मुलाकात की और नोटबंदी समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी किया। गांधी ने कहा, पीएम मोदी को देश की जनता की परवाह नहीं है। वे सिर्फ टीआरपी वाली राजनीति में लगे हुए हैं। एक तरफ देश में आफत मची हुई है तो वहीं पीएम मोदी अपने व्यक्तित्व की रक्षा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जो अपनी ही छवि का गुलाम रहा हो। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार ने बताया कि ऐसा पाक को सीमा पार से गोलीबारी करने से रोकना था। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब तक 21 बड़े आतंकी हमले और सैकड़ों बार सीजफ ायर का उल्लंघन हो चुका है। कश्मीर मुद्दे पर हम पर हंसने वाले पीएम की चुप्पी चुभने वाली है। कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी का अवसरवादी गठबंधन हुआ है। इतिहास में पीएम मोदी को राज्य में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्पेस देने के लिए जाना जाएगा। राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार पाकिस्तान के लिए सुसंगत नीति बनाएं। राहुल ने पीएम पर आरोप लगाया, आज कश्मीर जल रहा है और प्रधानमंत्री चुपचाप बैठे। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब मोदी कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस का उपहास करते थे।

LEAVE A REPLY