labour law

जयपुर। केन्द्र में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार के पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इस फैसले के खिलाफ सवर्ण जातियां लामबंद होने लगी है, वहीं आरक्षण के खिलाफ संघर्षरत कर्मचारी संगठन, समानता मंच और सवर्ण जातियां आंदोलन पर उतारू हो रही है। पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से व्यापक स्तर पर कार्रवाई हो रही है। सभी राज्यों से जातिगत सर्वे रिपोर्ट ली गई है। एक कमेटी ने प्रस्ताव भी दिया है कि पिछड़े वर्ग को सामाजिक समानता और ऊपर उठाने के लिए पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने की वकालत की गई है। इस प्रस्ताव के सामने आते ही इसके खिलाफ लम्बे समय से संघर्षरत कर्मचारी व दूसरे संगठन विरोध में उतर आए हैं। इन संगठनों का तर्क है कि सुप्रीम कोर्ट ने एम.नागराज समेत कई अन्य फैसलों में स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि पदोन्नति में आरक्षण नहीं दिया जाए। इसके बावजूद राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करती रही है। अब केन्द्र सरकार पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को लेकर 117वें संविधान में संशोधन बिल लाने जा रही है। अखिल भारतीय समानता मंच ने पूरे देश में अभियान चलाकर इस बिल और केन्द्र सरकार की मंशा के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया है। यहीं नहीं सवर्ण जातियां भी पदोन्नति में आरक्षण के साथ ही वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की मांग करने लगी है। आरक्षण के खिलाफ मिस्ड कॉल अभियान शुरु कर दिया है। मिस्ड कॉल करके समर्थन जुटाया जा रहा है। यहीं नहीं देश भर से पीएम मोदी के
और वास्तविक व वंचित वर्ग को आरक्षण के बजाय संरक्षण दिए जाने की वकालत कर रहे हैं। इनका कहना है कि आरक्षण का लाभ वंचित वर्ग को नहीं मिल पा रहा है। जो आरक्षण से उच्च पदों पर आसीन हो चुके हैं उनके बेटे-बेटियां ही पीढी दर पीढ़ी आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं। शेष जातियों व वर्गों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गरीब और वंचित वर्ग चाहे वह किसी भी जाति-धर्म का हो, उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार उसकी पढ़ाई, लिखाई, छात्रवृत्ति, कम्पीटिशन तैयारी और बेरोजगारी भत्ते का प्रबंधन करें, ताकि सभी को लाभ मिल सके।
– आज जुटेंगे समानता मंच के योद्धा
आरक्षण और पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ देशभर में कानूनी लड़ाई जीतने वाले समानता मंच के योद्धा गुरुवार को जयपुर में जुटेंगे। केन्द्र सरकार के पदोन्नति में आरक्षण के फैसले के विरोध में जयपुर के सुदर्शनपुरा स्थित इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भवन में बड़ी मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में पदोन्नति में आरक्षण फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई जीतने वाले कर्नाटक के एम.नागराज, मध्यप्रदेश से अशोक शर्मा, दिल्ली से कैप्टन गुरविंदर सिंह, उत्तरप्रदेश से गिरजेश शर्मा समेत समता आंदोलन के सभी राज्यों के पदाधिकारी भाग लेंगे। केन्द्र सरकार के इस फैसले के विरोध में अपना विचार रखेंगे और रणनीति तैयार करेंगे।

LEAVE A REPLY