local body elections

-आम आदमी पार्टी महिला विंग चलाया हस्ताक्षर अभियान, घर-घर करवाएगी हस्ताक्षर

जयपुर. आम आदमी पार्टी की महिला इकाई ने राज्य में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओ के खिलाफ “ रेप रोको “ मुहीम की शुरुवात की है, इस मुहीम के तहत आम आदमी पार्टी की महिला इकाई राज्य के प्रत्येक घर में जाकर हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाएगी और बलात्कारियो के खिलाफ 6 माह में कार्यवाही और दोषियों को फांसी की सजा हो के लिए राज्यभर का जनसमर्थन लेंगी.

प्रदेश प्रभारी नीलम क्रांति ने बताया की आज राज्य ही नही देशभर में महिलाओ, युवतियों और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएँ बढती जा रही है जिसे देश, समाज और मानवता शर्मशार होती जा रही है, इससे बचने के लिए आप नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने “ रेप रोको “ अभियान की शुरुवात की है, जो दिल्ली के प्रत्येक घर तक पहुँच बना इस अभियान से दिल्ली की महिलाओ को जोड़ेगी और केंद्र सरकार से मांग करेगी की बलात्कारीयों पर 6 माह में अदालती कार्यवाही पूरी कर दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान कानून बना कर करे, जिससे बलात्कारियो को अपने जुर्म का अहसास हो और बलात्कार जेसी घिनोनी सोच रखने वालो में डर पैदा हो. इस बिल को लाकर कानून बनाने मांग राजस्थान से भी की जाएगी, जिसके लिए आम आदमी पार्टी महिला विंग भी राजस्थान में इस तरह का अभियान राज्यभर में चलाएगी और प्रत्येक घर में जाकर इस मुहीम से महिलाओ को जोड़ेगी.

जयपुर शहर उपाध्यक्ष अंजना शर्मा और सचिव रेखा गुलाटी ने बताया की केवल दिल्ली ही नही राजस्थान बलात्कार जेसी घटनाओ से शर्मशार हो रहा है, दिन पे दिन एसी घटनाएँ राज्य में बढती जा रही है और कानून मद मस्त होकर बेठा है, अगर राज्य सरकार को प्रदेश की महिलाओ, युवतियों और बच्चियों की परवाह होती तो अब तक राज्य में कानून बन जाता और न्याय मिल जाता किन्तु कानून बनना और न्याय मिलाना तो दूर महिलाओ को उसके बाद अपमानित और किया जाता है जिससे निराशा बढती जा रही है और अपमान से बचने के लिए आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही है.
केंद्र सरकार को “ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ “ अभियान को मजबूती देनी है देशवासियों को बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का सन्देश देना है तो उससे पहले उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को उठानी होगी, जिस प्रकार महिलाओ पर अत्याचार, बलात्कार की घटनाएँ बढाती जा रही है उसे देख कोनसा परिवार बेटी रखने की आशा करता होगा. परिवार तो बेटी बचा लेगा और बेटी को पढ़ा भी देंगा किन्तु जो माहोल राज्य में चल रहा है केसे असामाजिक तत्व घर – परिवार की इज्जत से खेलकर घरो को बर्बाद कर रहे उसे रोकने के लिए इस तरह के कानून का बनना अति आवश्यक है जिससे उन असामाजिक तत्वों के मन में डर माहोल उत्पन हो सके. इस अभियान को राज्यभर में मूल रूप देने के लिए आप महिला विंग वार्ड स्तर पर सभाएं करेगी साथ ही वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओ द्वारा घर – घर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.

LEAVE A REPLY