जयपुर। हाईकोर्ट द्वारा गुर्जर, रैबारी समेत पांच जातियों के एसबीसी आरक्षण बिल को निरस्त करने और सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बाद राजस्थान के गुर्जर समाज ने आरक्षण हक के लिए फिर से आंदोलन की रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इस संबंध में गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की अध्यक्षता में हिण्डौन सिटी में उनके आवास पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई। समिति के सभी पदाधिकारी और गुर्जर नेता इसमें शामिल हुए। इस बैठक में हाईकोर्ट आदेश के परिदृश्य और सरकार के रुख के बाद आरक्षण मामले को लेकर समिति के सदस्यों से गहन मंत्रणा की गई। बैठक में तय किया कि आगामी 25 फ रवरी को करौली के गुडला गांव में एसबीसी समाज की महापंचायत की जाएगी, जिसमें पूरे प्रदेश के गुर्जर समाज के पंच-पटेलों के सामने ही आरक्षण मामले पर आगामी रणनीति बनेगी। कर्नल किरोडी सिंह बैंसला, रुप सिंह समेत अन्य गुर्जर नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार से आरक्षण मामले पर दर्जनों बार बैठक के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। गुर्जर समाज के हाथ से आरक्षण चला गया। ना वो ओबीसी में रहे और ना ही एसबीसी में। इससे गुर्जर समाज के सम्मान और विश्वास को ठेस पहुंची है। सरकार ने भी गुर्जर समाज को फायदा देने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया है। कर्नल बैंसला के नेतृत्व में फिर से गुर्जर समाज आरक्षण की लडाई लड़ेगा। कर्नल के घर पर हुई बैठक में गुर्जर नेता हरिप्रसाद तंवर, डॉ0 रूपसिंह, भूरा भगत, श्रीराम बैंसला समेत कई नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY