जयपुर। भरतपुर में अन्नपूर्णा मैरिज गार्डन में दर्दनाक हादसा सामने आया, वह मैरिज गार्डन पूरी तरह गैर कानूनी रुप से प्रयोग में लिया जा रहा था। प्रशासनिक और पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए, उसके अनुसार स्थिति यही हालात बयां कर रही है। मैरिज गार्डन की दीवार गिरने से 24 लोगों की मौत होने के साथ ही 50 लोग घायल हो गए थे। अंधड़ के कारण मैरिज गार्डन की जो दीवार गिरी वो कच्ची ही बनी हुई थी। जिसे केवल ईटों के सहारे से चुन हुआ था। मैरिज गार्डन का गैर कानूनी रुप से प्रयोग सामने आने के उपरांत भी प्रशासन ने उसके संचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया। नगर निगम भरपुर ने मैरिज गार्डन संचालक को इस संबंध में नोटिस जारी किए थे। निगम ने केवल नोटिस तामिल कराने के साथ जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली। समय रहते यदि निगम महकमा इस मामले में पुख्ता कदम उठा लेता तो इतना दर्दनाक जन हादसा सामने नहीं आता। पूरे शहर में इस तरह के करीब 10 वैवाहिक स्थल हैं, जिनका गैर कानूनी रुप से प्रयोग किया जा रहा है। बुधवार को बारात आने से पहले ही यह हादसा सामने आया। रात को जैसे ही बरसात की बूंदें गिरना शुरू हुई तो लोग दीवार की ओट में आ गए। इस दौरान तेज अंधड़ चलने से दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार के ऊपर ही शैल्टर बना हुआ था, दीवार के बीच में किसी प्रकार की बीम भी नहीं थी। जिससे दीवार शैल्टर का भार नहीं झेल सकी। प्रशासन फिलहाल मामले की जांच में जुटा हुआ है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY