Rahul in Amethi faces protesters angry

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से मिलने उनके आवास पहुंचे। राहुल गांधी और मनोहर पर्रिकर की इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस इसे शिष्टाचार भेंट बता रही है। बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सियासी क्षेत्र में चर्चा है कि कहीं राफेल सौदे के राज जानने के लिए राहुल गांधी सीएम मनोहर पर्रिकर से तो नहीं मिले।

राहुल गांधी पूर्व में भी बयान दे चुके हैं कि राफेल विमान सौदे में हुई गड़बड़ी की फाइलें तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के पास है। ये भी बात सामने आई कि इस वजह से कैंसर से गंभीर जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को गोवा सीएम पद दिया गया और बीमारी के बावजूद वे पद नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल गांधी की यह पर्सनल विजिट थी। हमारी पार्टियां भले ही अलग हो, लेकिन सामाजिक रिश्ते खत्म नहीं होते।

मनोहर पर्रिकर की कुशलक्षेम पहुंचने के लिए राहुल गांधी मनोहर पर्रिकर से मिले हैं। आजाद ने राफेल विमान डील पर कहा कि भाजपा से लड़ाई नहीं, बल्कि पूरी महाभारत होगी। भाजपा के एक प्रभावशाली नेता का हाथ इस डील में है। राहुल पर्रिकर की मीटिंग से भाजपा में ज्यादा खलबली देखी जा रही है, साथ ही सोशल मीडिया भी इसे लेकर खूब चर्चा है।

LEAVE A REPLY