जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर शहर में लगातार बढते जा रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जयपुर जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। जिसके अन्तर्गत संबंधित थाना क्षेत्रों के लिये 23 इन्सीडेंट कमाण्डर्स को नियुक्त किया गया है।
बैठक में सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स को  निर्देश  दिये कि उनके क्षेत्र में संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा अधिकारी से समन्वय रखते हुये संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कर माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण करने, कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की पालना सुनिष्चित करने, राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिष्चित करवाये जाने, हर व्यक्ति द्वारा मास्क लगाए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, भीड़-भाड़ नहीं होने देने, सेनेटाइजेशन के साथ ही अधिक से अधिक पात्र लोगों को कोविड 19 के वैक्सीन लगवाने के प्रयास करने को कहा गया है।
जिला कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए श्री नेहरा ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के प्रबन्धन से हुए अनुभव को काम लेते हुए वर्तमान में इसके प्रसार को रोकने में त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के प्रसार का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है, इसलिए हर स्तर पर लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए जागरूक भी करना है और साथ ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाने के कारण वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जाना है।
उन्होंने बाजारों और दुकानों पर पूर्व की तरह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन नियमों की पूर्ण पालना कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर इन नियमों की अवहेलना या उल्लंघन नजर आए जाए तो उल्लंघनकर्ता का चालान किया जाए।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स अपने क्षेत्राधिकार में पूरी निगरानी रखें। सभी अधिकारी किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए और कहीं भी कोरोना के अधिक मामले आने पर कन्टेन्मेंट जोन, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं अन्य व्यवस्थाओं से सम्बन्धित माइक्रो प्लानिंग तैयार रखें। कोरोना से बचाव के नियमों के सम्बन्ध में जानबूझकर बार-बार लापरवाही करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों एवं संस्थाओं के चालान बनाए जाएं। विवाह एवं अन्य सामाजिक-धार्मिक समारोहों पर भी पुलिस के जवानों द्वारा नजर रखी जाए एवं भीड़-भाड़ वाली जगह पर स्क्रीनिंग एवं सैम्पलिंग बढाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)  शंकरलाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व)  राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह, सीएमएचओ द्वितीय, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी एवं सभी इंसीडेंट कमाण्डर्स उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY