Tata Motors

मुंबई. टाटा मोटर्स ने आज अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो का ईवी वेरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस ईवी में सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से और डिलीवरी जनवरी 2023 से होगी।
ऑटो दिग्गज पहले से ही टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर  जैसे मॉडलों के साथ देश में ईवी सेगमेंट को लीड कर रही है। टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक बन गई है। टियागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे।
टियागो में 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं। दावों के मुताबिक टियागो ईवी भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस ईवी पर 1,60,000 km तक बैटरी और मोटर वॉरंटी मिलेगी। टाटा टियागो ईवी में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ेगी। टाटा ईवी के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो ईवी की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेगी।

LEAVE A REPLY