nagar samaj gaurav
nagar samaj gaurav

जयपुर। नागर ब्राह्मण समाज के संगठन श्री नागर पंचायती डेरा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बोरडी के कुवे स्थित श्री हाटकेश्वर मंदिर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह और अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के सचिव डॉ हरीश नागर ने बताया कि मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवम विभिन्न प्रकार के खेल खिलाएं गए। इसके साथ ही समाज की विभूतियों का सम्मान भी किया गया।

जिसमें भारतीय प्रशाशनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी विनोद पंड्या, खेल के क्षेत्र में अशोक मेहता, आशीष नागर, पत्रकारिता के श्रेत्र में राजस्थान पत्रिका के सिद्धार्थ भट्ट, भास्कर के प्रवीण भट्ट, स्वतंत्र पत्रकार कपिल भट्ट, समाज सेवा में कुमारेश बुच, नीरा दिवेटिया, साहित्य में धीरेंद्र ठाकोर, भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु अर्चना मेढ़ का समान किया गया। इसके साथ ही समाज 75 वर्षीय व उससे अधिक उम्रो के वरिष्ठ नागर जन कृष्ण चंद्र नागर, दिनेश पाठक, हीरालाल त्रिवेदी, उमेश नागर, भगवती पंड्या, रत्नाकर पंड्या, वासुदेव भट्ट का भी सम्मान किया गया।

मुख्य अथिति के रूप में साहित्यकार एवम लेखक लष्मीनारायन भाला ने कहा कि समाज मे एकता बनाएं रखने के लिए संगठन का होना जरूरी हैं जिसमे हम अपनी संस्कृति और समाज के मूल्यवान विचारों को आने वाली पीढ़ी के लिए हस्तांतरित कर सके। कार्यक्रम का संचालन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष भरत लाल नागर ने किया। अध्यक्ष अजय नागर ने समाज के सभी बंधुओ का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY