aatankavaadiyon

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उड़ीसा दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है। भुवनेश्वर में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि इनकी गालियों से मुझे काफी फायदा हुआ है। वे मुझसे कितनी ही नफरत करें, लेकिन वे उनसे प्यार करते रहेंगे। मेरे मन में कोई नफरत नहीं है। सभी के लिए स्नेह है। मेरी और मोदी की विचारधारा अलग है। मैं उनसे लड़ता रहूंगा, लेकिन नफरत नहीं करुंगा।

मोदी मेरे रोल मॉडल नहीं है, लेकिन उनकी कुछ बातें अच्छी लगती है। वे मेरे विरोधी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनकी तारीफ नहीं करुं। ओडिशा दौरे में लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण आज देश के छोटे व्यापारी मुश्किल में है। धंधे चौपट हो गए हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

देश में एक दिन में मात्र साढ़े चार सौ नौकरियां मिल रही है, वहीं चीन में हजारों नौकरियां पा रहे हैं। बड़े व्यापारियों और उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों रुपए सरकार ने माफ कर दिए, लेकिन किसानों के कर्जे माफ नहीं किए गए। प्रियंका गांधी को महासचिव की जिम्मेदारी देने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी को बहुत पहले से ही राजनीति में लाना चाहते थे, लेकिन बच्चे छोटे होने के कारण वह राजनीति में आना नहीं चाहती थी।

LEAVE A REPLY