shyopur ke avaidh

जयपुर। सांगानेर के प्रतापनगर श्योपुर रोड स्थित प्रज्ञाक्षत नाम के अवैध कांप्लेक्स मे दुकानें और शोरुम बिक रहे हैं। अवैध रुप से बनी इस इमारत को सीज करने में नगर निगम के अधिकारी भी बेपरवाह बने हुए हैॆं।पूरी तरह हाउसिंग बोर्ड के मकान मकान नंबर 60/1 में बनी इस इमारत में 20 दुकानों का अवैध कांप्लेक्स खड़ा कर दिया है। दुकानों को लीज पर दिया जा रहा है। भवन मालिक यह नहीं बता रहा है कि भवन अवैध रुप से बना हुआ है। इससे यहां दुकान लेने वालों को सीज होने की स्थिति में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

इस अवैध कांप्लेक्स के निर्माण में किसी भी तरह के सेटबैक की पालना नहीं की गई है। मात्र 400 वर्गगज के मकान में तहखाने से लेकर तीन मंजिला दुकानें, आफिस बनाए गए है। वाहनों की पार्किंग तक की जगह नहीं छोड़ी गई है। जल्द ही इस अवैध कांप्लेक्स में एक जिम खुलने वाला है जिम चलाने वालों को भी इसका अंदाजा नहीं है कि इस इमारत के सीज होने की स्थिति में यहां किया गया लाखों रुपए का निवेश बेकार चला जाएगा।

LEAVE A REPLY