नई दिल्ली। भारत में बैडमिंटन में एक ओर खिलाड़ी तेजी से उभरा रहा है। हालांकि अभी वह जूनियर वर्ग में सफलता के झंडे गाड रहा है। यह है उत्तराखंड का पन्द्रह साल का लक्ष्य सेन, जिसने डब्ल्यूएफ  विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान में शुमार हो गया है। लक्ष्य सेन ने पिछले साल जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ अरुणाचल प्रदेश में हुए ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट खिताब भी जीता था। वह विश्व बैडमिंटन की जूनियर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने से बस एक पायदान पीछे थे। लक्ष्य सेन 10 साल की उम्र से बेंगलुरू स्थित बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण की अकादमी में बैडमिंटन खेलना सीख रहे हैं। सीनियर खिलाडियों की विश्व रैंकिंग भी जारी हो गई। महिला सिंगल्स की रैंकिंग में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू एक बार फि र छठे स्थान पर आ गई हैं जबकि हाल में मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल नौवें पायदान पर मौजूद हैं। पुरुषों की सिंगल्स रैंकिंग में भारतीय शटलर समीर वर्मा 10 पायदान की छलांग लगाकर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY