जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार और बिजली विभाग द्वारा प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से प्रति कनेक्शन सिक्योरिटी के नाम पर गैर कानूनी तरीके से हजारों रूपयों की वसूली की जा रही है जो प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।

पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ सिक्योरिटी राशि की पर्ची भी भेज दी गई है, जिसमें निर्देशित किया गया है कि यदि आपने सिक्योरिटी राशि जमा नहीं कराई तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा, यह पूरी तरह से प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। नया कनेक्शन लेते वक्त सभी उपभोक्ता सिक्योरिटी राशि जमा करा देते हैं जो बिजली विभाग में पहले से ही जमा है। ऐसे में प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के पास हजारों रूपयों की सिक्योरिटी राशि की जो पर्ची भेजी गई है उन बिलों के जरिये विद्युत विभाग लोगों से कई हजारों-करोड़ रूपयों की जबरन वसूली करना चाहता है जो कि गैर-कानूनी होने के साथ-साथ मंदी के दौर में प्रदेश की जनता की पीठ में खंजर घोंपने समान है। कांग्रेस पार्टी सिक्योरिटी राशि के नाम पर की जा रही गैर-कानूनी वसूली का विरोध करेगी और जो बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग में सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करायेगें, उनके कनेक्शन कांग्रेस पार्टी नहीं काटने देगी, क्योंकि वह वसूली पूरी तरह से असंवैधानिक व न्यायोचित नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि पहले ही बिजली और पानी के दाम राज्य सरकार ने बहुत ज्यादा बढ़ा दिये हैं, महंगाई से लोगों का घरेलू बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ है, ऐसे में बिजली विभाग द्वारा सिक्योरिटी राशि के नाम पर प्रति बिल हजारों रूपये वसूल करने की राज्य सरकार की कार्यवाही का कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी।  खाचरियावास ने कहा कि सोमवार को सभी 91 वार्डों के कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष बिजली विभाग के एईएन कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी-पत्र सौंपकर सिक्योरिटी राशि खत्म किये जाने की मांग करेगे। इसके बाद भी यदि सिक्योरिटी राशि वसूलना सरकार ने बंद नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। खाचरियावास ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे बिजली विभाग में गैर कानूनी तरीके से वसूल की जा रही सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करायें, यदि बिजली विभाग लोगों के बिजली कनेक्शन काटेगा तो कांग्रेस पार्टी जनता के बिजली कनेक्शन नहीं काटने देगी।

LEAVE A REPLY