Kamal Nath Chief Minister, Madhya Pradesh
Kamal Nath Chief Minister, Madhya Pradesh

जयपुर। मध्यप्रदेश में सियासी संग्राम थम गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। फ्लोर टेस्ट से पहले कमल नाथ ने इस्तीफा देते हुए भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने और बीस विधायकों को करोड़ों रुपये देकर बंधक बनाने और इस्तीफा दिलाने का आरोप लगाया।

कमल नाथ ने अपना इस्तीफा गवर्नर लालजी टंडन को सौंप दिया है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सत्य की जीत है। शाम को शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में फिर से भाजपा सरकार बनेगी। जल्द ही शिवराज सिंह सरकार बनाने का दावा गवर्नर को पेश करेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को बीस मार्च को शाम पांच बजे तक सदन में फ्लोर टेस्ट करवाने के आदेश दिए थे। लेकिन विधानसभा में बहुमत को नहीं देख कमल नाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान कमल नाथ ने कहा कि पन्द्रह महीने के कार्यकाल में भाजपा ने तीन बार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। चौथी बार हमारे विधायकों को बंधक बनाकर और करोड़ों रुपयों का लालच देकर सरकार को अस्थिर किया, जिसे देश की जनता देख रही है।

LEAVE A REPLY