नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को शिव सेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। जिससे मामला एक बार फिर सुलग उठा। स्वामी ने कहा कि जब तक शिव सेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ एयर इंडिया कर्मचारी के साथ पिटाई मामले में सीधे माफी नहीं मांगते तब तक उन पर लगे बैन को नहीं हटाना चाहिए। चप्पल उठाना किसी भी सांसद को शोभायात्रा नहीं देता। जो घटना घटी उस दरम्यान हालात कैसे भी रहे हो, उसकी शिकायत की जा सकती थी। लेकिन चप्पल उठाना तो किसी भी सूरत में ठीक नहीं। ऐसे में जब तक गायकवाड़ सीधे तौर पर माफी नहीं मांगते तब तक उनकी यात्रा पर लगी रोक जारी रहनी चाहिए। इधर शिवसेना ने भी सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। वहीं सरकार भी बीच का रास्ता तलाशने में जुटी है। हाल ही शिवसेना ने इस मामले में धमकी भी दी कि मामले में को सुना नहीं जाता तो वह मुम्बई से कोई उड़ान नहीं होने देंगे। वहीं शुक्रवार को रवींद्र गायकवाड़ ने 7वीं मर्तबा बार एयर इंडिया से टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन उनका टिकट रद्द कर दिया गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY