kalayugee
murder

-तूंगा थाना इलाके में मिली थी विवाहिता की लाश, हत्या का आरोपी मामा का बेटा गिरफ्तार
जयपुर। कमिश्नरेट के तूंगा थाना इलाके के सिया का बास गांव स्थित एक खेत में मिट्टी से दबी मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पटाक्षेप कर दिया। रिश्तों को तार-तार कर देने वाले इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने युवती के मामा के लड़के विक्रम मीणा (23) निवासी सिया का बास को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि तूंगा के सिया का बास गांव स्थित एक खेत में मंगलवार की शाम एक युवती की मिट्टी से दबी लाश मिली। जांच के दौरान सामने आया कि मृतका और आरोपी रिश्ते में ममेरे भाई बहन है। आरोपी विक्रम का मृतका के साथ विगत तीन साल से प्र्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब सात माह पूर्व मृतका की शादी भी हो गई थी। इसके उपरांत भी मृतका विक्रम को उसकी पत्नी के रुप में साथ रखने को कहने लगी। जिस पर विक्रम ऐतराज जताने लगा।
जेवरात लेकर बुलवाया, कर डाली हत्या
पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर की रात्रि विक्रम अपने साथी विनोद मीणा के साथ बाइक पर सवार होकर आया और मृतका को पत्नी के रुप रखने की बात कह लवाण उसके घर से दूर जेवरात साथ लेकर बुलवाया। वह उसे साथ लेकर सिया का बास आया। विनोद दोनों को विक्रम के सरसों के खेत में छोड़कर चले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अकेले ही जाने लगा। इस पर मृतका विक्रम को उसे बार-बार अपने साथ लेकर जाने की कहने लगी तो विक्रम ने मृतका के गले में लिपटे दुप्पटे से गला घोंट कर हत्या कर डाली। पुलिस से बचने के लिए उसने मृतका की लाश खेत में मेड के गड्ढे में डाल मिट्टी से दबा दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका के द्वारा साथ लाए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

LEAVE A REPLY