PetiM is the key to becoming the e-commerce company, to raise $ 2.5 billion

नयी दिल्ली। सॉफ्टबैंक से निवेश प्राप्त करने वाली ई-वाणिज्य कंपनी पेटीएम की योजना अगले तीन से पांच साल में ढाई अरब डॉलर का निवेश करने की है। कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़कर ई-वाणिज्य क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने यह जानकारी दी। पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड डिजिटल और अन्य सामानों के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का परिचालन करती है। इसने हाल ही में ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश किया है जहां उसकी प्रतिस्पर्धी अमेजन और फ्लिपकार्ट बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पहले से अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं।

पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में 38 वर्षीय शर्मा ने विश्वास जताया कि पेटीएम की ई-वाणिज्य इकाई पेटीएम मॉल ने ‘अच्छी प्रगति’ की है। हालांकि यह क्षेत्र दीर्घकाल में फायदा देने वाला है लेकिन हम इसमें शीर्ष पर पहुंच रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘यह एक मैराथन है। यह एक महीने की अगले महीने से तुलना करने वाला कारोबार नहीं है।’’ शर्मा ई-वाणिज्य क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं को देखते हैं। उन्होंने कहा कि हमने मात्र छह माह पहले ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश किया और आज हम बड़ी कंपनियों के करीब आधे के बराबर पहुंच चुके हैं। इसने बहुत अच्छी प्रगति की है और हमें लगता है कि अगले तीन-पांच साल में हम इस क्षेत्र में शीर्ष पर होंगे।

LEAVE A REPLY