नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की महत्वाकाक्षी योनजा जियो अब देश के लोगों में किस कदर लोकप्रिय है इसका अंदाजा इसी बात से लागाया जा सकता है कि कुछ दिनों पूर्व उन्होंने घोषणा की थी कि जल्द ही 4जी के लिए 1500 रुपए का फोन बाजार में उपलब्ध होगा। जिसके बाद लोगों को बेसब्री से इसका इन्तजार था। मगर लोगों तब बहुत निराशा हाथ लगी जब जियो फोन की बुकिंग शुरू होने के साथ ही जियो की साइट क्रैश हो गई है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई। वहीं माय जियो ऐप भी ओपन नहीं हो रहा है।

ऐसे में आॅनलाइन फोन बुक करने वाले यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि आॅनलाइन जियो फोन बुकिंग के लिए सिर्फ यही दो प्लेटफॉर्म हैं। बता दें कि आज शाम 5.30 बजे से जियो फोन की प्री-बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन वेबसाइट के क्रैश हो जाने के कारण यूजर्स फोन बुक नहीं कर पा रहे हैं। फोन की बुकिंग के समय 500 रुपये देने हैं उसके बाद डिलीवरी के समय 1,000 रुपये देने होंगे। फोन के साथ एक सिम कार्ड भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY