नई दिल्ली। गुजरात और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। गुजरात में अहमद पटेल ने जीस तरह से भाजपा को पटखनी देकर अपनी सीट जीती थी। उससे भी भाजपा ने सबक लिया है और अब वह कोई कोर-कसर इन विधानसभा चुनावों ने नहीं छोड़ना चाहती है । यही कारण है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत अभी से ही लगा दी है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को जहां राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया है, वहीं उनके साथ पांच अन्य मंत्रियों को भी लगाया है। दूसरे केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक चुनाव का प्रभार सौंपा गया है।

जबकि अन्य मंत्री थावरचंद गहलोत को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। गुजरात के लिए जेटली के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह और पीपी चौधरी सह प्रभारी बनाया है। उर्जा मंत्री पीयूष गोयल कर्नाटक के चुनाव सह-प्रभारी बनाए गए हैं। तीनों राज्यों में अगले 6 महीनों में चुनाव होने हैं। गुजरात में जहां भाजपा 2001 से सत्ता में बनी हुई है, वहीं हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है । गुजरात में नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।

LEAVE A REPLY