नई दिल्ली। मलेशिया में हवाई हादसों के बाद अब समुन्द्री क्षेत्र में भी हादसे होने शुरु हो गए हैं। अब वहां एक नौका लापता हो गई। इस नौका में 31 से लोग सवार बताए जाते हैं। मलेशियाई समुद्री अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक नौका में सवार होकर 31 लोग बोर्नियो तट की ओर आ रहे थे और यह नौका मेंगालम द्वीप की तरफ बढ़ रही थी। रास्ते में यह नौका लापता हो गई. तय मंजिल तक नौका नहीं पहुंची तो पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस और मलेशियाई नौ सेना लापता नौका और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है। नौका में कुछ पर्यटक भी सवार बताए जाते हैं। गौरतलब है कि पहले भी मलेशिया में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। एक बोइंग तक लापता हो चुका है, जिसके बारे में आज तक पता नहीं चला है।

LEAVE A REPLY