जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर को आज बुधवार को 12 दिन पूरे हो गए। आनंदपाल के परिजनों के साथ प्रशासन के अपने रुख पर अड़े रहने से उसके अंतिम संस्कार को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल पाया। जिससे उसके अंतिम संस्कार को लेकर जताई जा रही संभावनाएं भी समाप्त हो गई।

वहीं आनंदपाल के भाई मंजीतपाल सिंह की अंतरिम जमानत को लेकर परबतसर एडीजे कोर्ट में पेश की याचिका को बुधवार को वापस ले लिया गया। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को यह पूछा था कि आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार कब किया जाएगा। बता दें आनंदपाल के भाई मंजीतपाल सिंह की ओर से मंगलवार को अंतरिम जमानत लेकर याचिका पेश की गई थी। जमानत याचिका के वापस लेने के पीछे जो कारण निकल सामने आया वो यह कि याचिका के खारिज होने की स्थिति में हाईकोर्ट का रुख करना पड़ सकता था। ऐसे में अब मंजीत की अेार से एक बार फिर नए सिरे से याचिका लगाई जाने की संभावना है।

-बेनतीजन रही वार्ता
इधर आनंदपाल के परिजनों की प्रशासन के साथ अंतिम संस्कार को लेकर हुई बातचीत का अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। परिजनों की मांग रही कि आनंदपाल की बेटी चीनू के खिलाफ केस वापस लिए जाए और उसे अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाए। जबकि अन्य मांगों को लेकर भी कोई बात नहीं बन पाई। इधर सांवराद में पुलिस बल पूरी तरह चौकस ही रहा।

LEAVE A REPLY