जयपुर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से आज जयपुर का सबसे बड़ा होली स्नेह मिलन समारोह बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में आयोजित हुआ जिसमें 5 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने षिरकत की। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पं सुरेष मिश्रा ने बताया कि जयपुर का सबसे बडा होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने षिरकत की। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट थे। जिसमें जयपुर शहर की 100 से अधिक सामाजिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया और सचिन पायलट का स्वागत किया।
चारो तरफ हंसी-खुशी लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे थे। कार्यक्रम में कुछ पर्यटक भी आये और उन्होने भी सभी को होली मिलन की बधाईयां दी है। इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय संस्कृति में इस रंग-बिरंगे त्यौहार के साथ फाल्गुन की शुरुआत हो रही है। हमारा प्रदेश रंग-बिरंगा राजस्थान कहलाता है और प्रदेश में आने वाले वर्ष में खुशहाली बढे, इसकी भगवान से प्रार्थना करता हूं और जयपुर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर 31 सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने सचिन पायलट का अभिनन्दन भी किया। जिसमें आयोजन समिति की ओर से पं. सुरेश मिश्रा, डी.पी. मीणा, हर्षित शर्मा, सुभाष गुप्ता ने 51 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन समारोह को प्रारम्भ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक राकेश पारीक, विधायक इंद्राज गुर्जर,  पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल,  वरिष्ठ नागरिक आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गोपाल सिंह शेखावत, खादी बोर्ड के चैयरमेन एवं पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया, राजस्थान टेंट डीलर व्यवसायी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी मिश्रा, चैयरमेन रवि जिंदल, रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो के गर्वनर गौरव धामाणी, अध्यक्ष विकास शर्मा, स्टील ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन सुनील कुमार जैन (लोहेवाला), फोर्टी के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, राजपूत समाज के अध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, सुखदेव सिंह चौहान, वैश्य समाज के महामंत्री एवं क्रेडाई के संरक्षक गोपाल गुप्ता, सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सविता शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, टोंक अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, संभाग युवा अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जयपुर शहर युवा अध्यक्ष अविकुल शर्मा, सूर्या शर्मा, सिंधी समाज जयपुर से सुनिल पारवानी, हितेश आडवाणी, लायंस क्लब के विमल बज, आई.जे. गोयल, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष नवीन सक्सैना, जितेन्द्र भारती, जयपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गुलाबचंद श्रीमाल, हुकुम चंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, धर्मसिंह सिंघानिया, कमल वाल्मीकि, नामदेव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र टांक, योग पीस के योग गुरु ढाकाराम, राजस्थान रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष जितेष ने पूरी टीम के साथ बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। साथ ही इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम और संगीत संध्या का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में 100 से अधिक सामाजिक, व्यापारिक और संगठनों ने हिस्सा लिया। कोविड के बाद यह जयपुर शहर का पहला होली स्नेह मिलन समारोह हुआ जिसमें हर समाज के व्यक्तियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया।

LEAVE A REPLY