-इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में बंद रुम में लगी आग
जयपुर. इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में आग से महानिदेशक रविशंकर श्रीवास्तव का दफ्तर जलकर खाक हो गया। महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज,फाइले पूरी तरह जल कर राख हो चुकी हैं। आग की जानकारी मिलने पर सबसे पहले कमरे में ईजीपीआरएस स्टॉफ पहुंच गया। आग कंट्रोल नहीं हुई तो दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने कुछ समय में आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार्यालय में रखे हुए सभी दस्तावेज जल कर राख हो चुके थे।
मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों को भी कोई बड़ा कारण समझ नहीं आया बंद कार्यालय में एकाएक आग लगने का है। जानकारी मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उनके पास भी आग लगने के कारणों का कोई जवाब नहीं हैं। एक आईएएस के बंद कमरे में कैसे आग लग सकती है यह सवाल हर किसी के जहन में हैं। जानकारों की माने तो शुक्रवार शाम के बाद से कार्यालय बंद हो चुका था।शनिवार को कार्यालय के गेट भी नहीं खुले थे। रविवार सुबह ऐसा क्या हुआ जो कमरा आग की चपेट में आ गया। किसी को जानकारी नहीं है कि आग लगने का क्या कारण रहा है। जब की दमकल कर्मचारियों का कहना है कि बिजली के सभी उपकरण बंद थे। सवार यह है कि फिर आईजीपीआरएस के आईएएस रवि शंकर श्रीवास्तव के कमरे में आग कैसे लगी। हालांकी बजाज नगर थाना पुलिस इस की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY