भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज विधानसभा कोटपूतली में रहे इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बसई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया और श्री बालाजी गौशाला के वार्षिक उत्सव में शिरकत की। कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम पंचायत बसई में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए सांसद कोष से 7 लाख रूपये देने की घाोषणा भी की।

इस दौारान कर्नल राज्यवर्धन ने ग्रामीण जनता को सम्बोधित करते हुए कहा वर्तमान में प्रदेश के हालात किसी से भी छुपे नहीं है। राजस्थान में भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है, ऐसा भ्रष्टाचार आज तक देखने को नहीं मिला। प्रदेश में सरकार एवं शासन का राज नहीं है, यहां तो माफियाओं का राज है। गहलोत सरकार पिछले चार साल सिर्फ कुर्सी बचाने और तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त रही जिसका परिणाम जनता भुगत रही है। पुलिस जनता की सुरक्षा छोड कर पुलिस मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा में लगी हुई है। गहलोत सरकार ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया और अपराधों में टॉप पर पहुंचा दिया। राजस्थान में बहन-बेटियों को सम्मान की परम्परा रही है लेकिन आज यहां पर बहन बेटियां अकेली निकलने में भी घबराती है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा गहलोत सरकार ने चुनावों के समय जनता को गुमराह किया है। बेरोजगारी भत्ता तो दूर की बात है अगर परीक्षा ही सही तरह से करवा देते तो हमारे नौजवान आगे बढ़ जाते। राजस्थान में 16 बार पेपर लीक हुए है। राजस्थान की भ्रष्ट सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। किसानों का लोन माफ करना तो दूर की बात है अगर किसानों का बाजरा एमएसपी पर खरीद लेते तो बहुत बडी बात होती। केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए यूरिया को बांटने में भी राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार किया। जो सरकार अन्नदाता के पेट पर लात मार सकती है, उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में विकास कार्य ठप पडे हुए है। चहेते ठेकेदारों को टेंडर देने के लालच में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार से 27 हजार करोड़ रूपये मिलने के बाद भी राज्य सरकार सिर्फ साढ़े चार हजार करोड़ रूपये ही खर्च कर पाई। केन्द्र सरकार से गांव के विकास के लिए मिलने वाले पैसे को राज्य सरकार दो साल से रोककर बैठी हुई है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार देश और जनता के विकास तथा मान सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। गांवों के विकास के लिए मोदी सरकार ने जो योजनाएं चलाई है उससे बहुत बड़ा बदलाव आया है। उज्जवला योजना और शौचालय निर्माण से महिलाओं को सम्मान मिला है। बैंक खाते खुलवाने से बिचौलिए समाप्त हुए अब किसान सम्मान निधि सीधे खातों में पहुंच रही है साथ ही गांवों के विकास के लिए मिलने वाला पैसा भी सीधे सरपंच के खातों में पहुंच रहा है जिससे गांवों के विकास को पंख लग गए।

LEAVE A REPLY