जयपुर। भाजपा के एक ओर विधायक की बुधवार देर रात मौत हो गई। अपनी दबंगई और तेजतर्रार छवि के लिए जाने वाले अलवर के मुंडावर सीट से विधायक धर्मपाल चौधरी का हार्ट अटैक से बुधवार देर रात निधन हो गया। कुछ दिन पहले सीने में दर्द होने पर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां तबियत बिगड़ने और हार्ट अटैक आने पर बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। उनकी पार्थिव देह को उनके गांव जाट बहरोड लाया जा रहा है। दोपहर तीन बजे बाद उनका दाह संस्कार किया जाएगा।
चौधरी के निधन पर गवर्नर कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है। चौधरी के दाह संस्कार में सरकार के मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। वे तीसरी बार विधायक चुने गए थे। अलवर जाट महासभा में दो दशक से सक्रिय रहे और सामाजिक कार्यों में योगदान देते रहे। पिछली भाजपा सरकार में संसदीय मंत्री भी रहे। उनकी छवि तेजतर्रार जन नेता की रही। धर्मपाल चौधरी तीसरे विधायक है,जिनका विधायक रहते हुए निधन हुआ है। कल्याण और कीर्ति कुमारी का विधायक रहते हुए निधन हो गया था। धर्मपाल चौधरी की छवि दबंग और तेजतर्रार नेता की रही है। सार्वजनिक तौर पर गलत नीतियों और गलत कार्यों के लिए वे खरी-खरी सुनाने से नहीं डरते थे।