byootee kontest deeva mis end misej indiya mein roopal mahota va shilpa upaadhyaay ne vinar ban pahane kraun

स्पेशल गेस्ट रहीं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता एवं अभिनेत्री निशीगंधा वाड
जयपुर। अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से बनीपार्क स्थित होटल ग्राण्ड इन मे ब्यूटी कॉन्टेस्ट “दीवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2018” आयोजित किया गया। शो की मिसेज कैटेगरी में रूपल महोता और मिस कैटेगरी में शिल्पा उपाध्याय ने विजेता बनकर टाइटल हासिल किए। शो की स्पेशल गेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता व अभिनेत्री निशीगंधा वाड ने इन विजेताओं को क्राउन, सैशे पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर एस.आर. चपलोत व रीना चपलोत, डॉ. मनप्रीत तनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।

शो की आयोजक अर्चना व अनिल उनियाल ने बताया कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट की मिसेज कैटेगरी में मध्यप्रदेश की राधिका अवस्थी फर्स्ट रनर-अप और पुणे की नैना मेशराम को सैकंड रनर-अप घोषित किया गया। कार्यक्रम की मिस कैटेगरी में जयपुर मूल की मुम्बई प्रवासी शिल्पा उपाध्याय विजेता रहीं। इसमें प्रयागराज की रितु यादव फर्स्ट रनर-अप तथा रावतभाटा की मेघा शर्मा सैकंड रनर-अप रहीं। शो डायरेक्टर शुभ वेडिंग्स के राजन कायस्थ थे, वहीं कोरियोग्राफी मिसेज महाराष्ट्र निहारिका सदाफुले ने की। शो में मॉडल्स ने विभिन्न राउंड्स में मोतीसा की फैशन डिजाइनर शालू अग्रवाल और विपिन आहलूवालिया का कलेक्शन पहनकर रैम्पवॉक की। इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के पुत्र जयेश सानू ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस सौंदर्य प्रतियोगिता की मेकअप पार्टनर शेड्स निर्माण नगर की उर्मिला राठौड़, फोटोग्राफी पार्टनर रमेश फोटोग्राफी तथा पीआर पार्टनर वैश्वी कम्युनिकेशन्स के अमन वर्मा थे। ब्यूटी कॉन्टेस्ट में तमिलनाडू, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पुणे, नागपुर, मुम्बई, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान सहित देश के विभिन्न शहरों से मॉडल्स ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY