amit shah, youth jaipur
amit shah, youth jaipur

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित युवा टाउन हॉल कार्यक्रम युवां री बात शाह रे साथ में राज्य के लाखों युवाओं के साथ बुधवार को सीधा संवाद किया। अमित शाह ने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम वसुंधरा राजे सरकार के जनकल्याण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधे। अमित शाह ने युवाओं के सवालों पर जवाब भी दिए।

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि देश में कांग्रेस के पचपन साल से अधिक के शासन में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को तबाह कर के रख दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश से इन तीनों बुराइयों को ख़त्म करने का काम किया है। विधानसभा चुनाव जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ाई का चुनाव है और यह जंग राजस्थान के युवाओं के बगैर नहीं जीती जा सकती। वसुंधरा सरकार की उपलब्धियों की व्याख्या करने के लिए एक ही वाक्य काफी है . राजस्थान में ऐसा एक भी परिवार नहीं है, जिसे राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार से कोई फायदा न पहुंचा हो।
वंशवाद का सबसे खराब उदाहरण हमने अभी राजस्थान में ही देखा है कि एक कांग्रेस प्रत्याशी ने किस तरह अपने कार्यकर्ताओं को भारत माता की जय की जगह सोनिया गाँधी के लिए नारे लगाने को बाध्य किया। राजनीति में वंशवाद का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।

इस देश में जिस किसी को भी भारत माता की जया् बोलने में हिचकिचाहट होती है उसे इस धरती का अन्न खाने का कोई अधिकार नहीं है। यदि हम मरणासन्न अवस्था में भी हों तो भारत माता की जय के लिए हमारी धड़कनें वापस आ जाती हैं. अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी जी, आप प्यार की बातें न ही करें तो अच्छा है। याद कीजिये कि आपकी कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पीवी नरसिम्हा राव जी और सीताराम केसरी जी से किस तरह का दुव्यज़्वहार किया था, वे सभी जानते है। पचपन साल तक गाँधी-नेहरू परिवार का पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक शासन रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने देश के करोड़ गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस की सोनिया.मनमोहन सरकार के समय भारत ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 142वें स्थान पर था जबकि मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कायज़्काल में हम कई पायदान ऊपर उठ कर 77वें स्थान पर पहुँच गए हैं। महंगाई दर भी 8ण्4: से घट कर 3ण्3: पर आ गई है.

शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं लेकिन कांग्रेस पाटीज़् को इसमें अपना वोटबैंक नजर आता है। कांग्रेस को वोट की चिंता है जबकि देश की सुरक्षा भारतीय जनता पाटीज़् का कतज़्व्य हैए देश की सुरक्षा हमारी सवोज़्च्च प्राथमिकता है। आप राज्य में वसुंधरा सरकार और केंद्र में मोदी सरकार फिर से बना दीजिये, एक.एक घुसपैठियों की पहचान की जायेगी और उन्हें नागरिकता सूची से हटाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में अपनी जीत का दिवास्वप्न दिखाई दे रहा है लेकिन पिछले लोक सभा चुनाव और उसके बाद देश में संपन्न हुए लगभग सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है। राजस्थान में भी कांग्रेस की पराजय निश्चित है। राहुल गाँधी गठबंधन के सहारे अपनी नैया को पार लगाने का सपना संजो रहे हैं लेकिन गठबंधन एक ढकोसला मात्र है। गठबंधन बनने के बावजूद हम अगले चुनाव में पिछली बार से भी अधिक बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेंगे। भारतीय जनता पार्टी में एक गरीब घर में पैदा हुए नरेन्द्र भाई मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं। एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। क्या ऐसा कांग्रेस पार्टी में संभव है।

LEAVE A REPLY