जयपुर. राजस्थान सीएम को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री चयन को लेकर चर्चा की है। पीएम से नड्डा की इस मुलाकात के बाद अब राजस्थान सीएम पर फैसले की प्रक्रिया आगे बढ़ने की संभावना है। इससे पहले सोमवार(4 दिसंबर) को प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इधर, राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद भाजपा में अब मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग-अलग खेमों का शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। जयपुर में सोमवार और मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से 45 विधायकों ने मुलाकात की है। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से 26 विधायक मिल चुके हैं। इसमें से 8 विधायक ऐसे हैं, जो दोनों नेताओं के पास गए थे। मंगलवार को वसुंधरा के समर्थक कालीचरण सराफ ने दावा किया कि वसुंधरा के घर 70 विधायक गए थे। दूसरी तरफ, सीपी जोशी से मिलकर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और सीपी जोशी के नेतृत्व में जीत हासिल की है। मीणा सोमवार को वसुंधरा के घर भी गए थे। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी जोशी के घर जाकर मुलाकात की थी। सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा पार्लियामेंट्री बोर्ड जो फैसला लेगा, वो ही सभी को मान्य होगा। 45 विधायक वसुंधरा से मिले: मंगलवार को पचपदरा(बाड़मेर) से अरुण चौधरी, लूणी(जोधपुर) से जोगाराम पटेल, भादरा(हनुमानगढ़) से संजीव बेनीवाल, करौली से दर्शन सिंह, डेगाना(नागौर) से अजय सिंह किलक और बहरोड़(अलवर) से जसवंत यादव ने वसुंधरा से उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं, सोमवार को मालवीय नगर(जयपुर) से कालीचरण सराफ, शेरगढ़(जोधपुर) से बाबू सिंह राठौड़, दूदू(जयपुर) से प्रेमचंद बैरवा, मनोहरपुर थाना(झालावाड़) से गोविंद रानीपुरिया, किशनगंज (बारां) से ललित मीणा, अंता(बारां) से कंवरलाल मीणा, बारां से राधेश्याम बैरवा, डग(झालावाड़) से कालूलाल मीणा, गुडामालानी(बाड़मेर) से केके विश्नोई, सिकराय(दौसा) से विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई(दौसा) से भागचंद टाकड़ा, नसीराबाद(अजमेर) से रामस्वरूप लांबा, छबड़ा(बारां) से प्रताप सिंह सिंघवी, जहाजपुर(भीलवाड़ा) से गोपीचंद मीणा, वैर(भरतपुर) से बहादुर सिंह कोली, ब्यावर(अजमेर) से शंकर सिंह रावत, जायल(नागौर) से मंजू बाघमार, नावां (नागौर) से विजय सिंह चौधरी, पिंडवाड़ा-आबू रोड(सिरोही) से समाराम गरासिया, निवाई(टोंक) से रामसहाय वर्मा, बाली(पाली) से पुष्पेंद्र सिंह राणावत, केकड़ी(अजमेर) से शत्रुघ्न गौतम, लोहावट(जोधपुर) से गजेंद्र खींवसर, सादुलशहर(श्रीगंगानगर) गुरवीर सिंह ने भी वसुंधरा से मुलाकात की। इनके अलावा 15 और विधायक वसुंधरा से मिले हैं। वहीं दावा किया जा रहा है कि पूर्व सीएम से 60 विधायक मिल चुके हैं।
-26 विधायक सीपी जोशी से मिले: नगर(भरतपुर) जवाहर सिंह बेडम, मांडल(भीलवाड़ा) से उदयलाल भडाना, डीग-कुम्हेर(भरतपुर) से शैलेष सिंह, लूणी(जोधपुर) से जोगाराम पटेल, बिलाड़ा(जोधपुर) से अर्जुनलाल गर्ग, गुरवीर सिंह(श्रीगंगानगर), भीम(राजसमंद) से हरि सिंह रावत, ब्यावर(अजमेर) से शंकर सिंह रावत, कामां(भरतपुर) नौक्षम चौधरी, जहाजपुर(भीलवाड़ा) गोपीचंद मीणा, सिविल लाइंस(जयपुर) से गोपाल शर्मा, सांगानेर (जयपुर) से भजनलाल शर्मा, अजमेर उत्तर(अजमेर) से वासुदेव देवनानी, वैर(भरतपुर) से बहादुर सिंह कोली, लालसोट (दौसा) रामबिलास, नवलगढ़ (झुंझुनूं) विक्रम जाखल, कठूमर (अलवर) रमेश खींची, जमवारामगढ़ (जयपुर) महेंद्र पाल मीणा, नावां (नागौर) विजय सिंह चौधरी, जायल (नागौर) मंजू बाघमार, कोटपूतली (जयपुर) हंसराज पटेल, बानसूर (अलवर) देवी सिंह भाटी, फलोदी (जोधपुर) पब्बाराम विश्नोई, मसूदा (अजमेर) वीरेंद्र सिंह कर्णावट, गढ़ी (बांसवाड़ा) कैलाश मीणा और शिव(बाड़मेर) सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी। ये विधायक दोनों से मिले: जोगाराम पटेल, अर्जुनलाल गर्ग, गुरवीर सिंह, शंकर सिंह रावत, गोपीचंद मीणा, बहादुर सिंह कोली,विजय सिंह चौधरी, मंजू बाघमार। वसुंधरा राजे के विधायकों से मिलने को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को विधायकों से मुलाकात के बाद वसुंधरा समर्थकों ने दावा किया था कि उनसे करीब 47 विधायकों ने मुलाकात की है। वसुंधरा से मुलाकात के बाद विधायक बहादुर कोली, गोपीचंद मीणा और समाराम गरासिया ने कहा कि हमारी राय पूछी गई तो वसुंधरा पहली पसंद होंगी। दूसरी ओर, आज केंद्रीय नेतृत्व विधायकों की राय जानने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकता है। इसके साथ ही आज भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है। सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY