Sibal said that Modi is not real Hindu

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज यह कहकर नया विवाद छेड़ दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘असली
हिन्दू’ नहीं हैं क्योंकि उन्होंने ‘‘हिन्दुवाद’’ को त्यागकर ‘हिन्दुत्व‘’ अपना लिया है। सिब्बल के इस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा ने कहा कि लोग जानते हैं कि कोई ‘रामभक्त’ है और कौन ‘रोमभक्त’। इस टिप्पणी का सीधा संकेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इतालवी पृष्ठभूमि का होने की ओर है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिब्बल ने मोदी पर निशाना साधते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री रोज कितनी बार मंदिर जाते हैं। जो हिन्दुवाद की भावनाओं का सम्मान करते हैं वे मंदिरों का सम्मान भी करते हैं। आपने हिन्दू धर्म छोड़ दिया है।

आपने हिन्दुत्व को अपना लिया है जिसका हिन्दुवाद के कोई कोई लेनादेना नहीं है। आप असली हिन्दू नहीं हैं।’’ इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन ने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि कौन राम भक्त है और कौन रोम भक्त। कांग्रेस सरकार ने 2007 में उच्चतम न्यायालय से कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है। बाबर की भक्ति अयोध्या में हिन्दू मंदिर को नकारने के लिए है।’’ राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का शब्द दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘2जी घोटाले में अपने प्रसिद्ध शून्य नुकसान के सिद्धांत की तरह, जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था, कपिल सिब्बल अब एक नया शून्य सिद्धांत लेकर आये हैं और कह रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी असली हिन्दू नहीं है।’’

LEAVE A REPLY