Vishvendra Singh,Deag festival

जयपुर। डीग महोत्सव के कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में गुरूवार को भरतपुर के विशाल ऑडिटोरियम में रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम मेगा नाइट का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, पर्यटन एवं शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिह डोटासरा, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाश गर्ग, गृह रक्षा एवं कृषि राज्य मंत्री भजन लाल जाटव, परवतसर विधायक रामनिवास गावडिया, कुंवर अनिरूद्व सिंह, करौली विधायक लाखन मीणा, नगर विधायक वाजिब अली, पूर्व सांसद श्रीमती दिव्या सिंह, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रेया गुहा, डॉ. भवंर लाल निदेशक पर्यटन विभाग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व सांसद दिव्या सिंह एवं पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई । तत्पश्चात मलसीसर राजस्थान से राजस्थानी लोक गायिका रजनीगंधा द्वारा अपने मधुर कंठ से राजस्थानी प्रसिद्व गीत केसरिया बालम ,आओ जी पधारो म्हारे देश प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बन्ना रे कोटा बूंदी जाजो , मोरिया आछो बोल्यो रे ढलती रात मा गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा सह गायक सलामत द्वारा उतार साजन बिछुडो मैं तडी खेलवा गी थी राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किया। दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम हॉल में रंगबिरंगी रोशनी के मध्य भव्य मंच पर यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गाजीखान द्वारा प्रसिद्व गीत दमादम मस्त कलंदर की प्रस्तुति के दौरान रेगिस्तानी वाद्य यंत्रों की हारमनी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गाजीखान एवं उसके दल के प्रदर्शन द्वारा मरू प्रदेश की छटा जीवन्त हो उठी। इसके बाद जयपुर की कालबेलिया नर्तकी मोरू सपेरा द्वारा राजस्थान के प्रसिद्व लोकगीतों पर कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भरतपुर एवं डीग के ऎतिहासिक एवं गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुये कहा कि भरतपुर में ऎतिहासिक स्थलों का खजाना है जिसे पूरे संसार को दिखाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बृज प्रदेश में पर्यटन सर्किट बनाया जायेगा । श्री सिंह ने कहा की कि राजस्थान में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में राजस्थान के लोक कलाकारों को बढावा दिया जायेगा तथा देश में इस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी अनुपात के हिसाब से राजस्थानी कलाकारों को ही अवसर दिया जायेगा। जिसकी शुरूआत डीग से होगी। उन्होंने कहा कि भरतपुर पर्यटन एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में भविष्य में पूरे देश में जाना जायेगा।

इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने डीग महोत्सव के ऎतिहासिक स्थलों की प्रशंसा करते हुये कहा कि यहां के पर्यटन स्थलों को संरचित एवं विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोक कलाकारों की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके द्वारा राजस्थानी कला एवं संस्कृति का संरक्षण कर इसे आगे बढाने का महत्पूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY