जयपुर। बनीपार्क स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को एनएसयूआई संगठन चुनाव के चलते दिनभर गहमागहमी रही। इस दौरान छात्र नेता और उनके समर्थकों की भीड़भाड़ जुटी रही। जिससे जयसिंह हाइवे पर जाम लग गया। इस दौरान एक-दूसरे के समर्थन में हुई नारेबाजी के चलते कई बार तनाव के हालात बन गए।

बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे यूथ कांगे्रस अध्यक्ष अशोक चांदना के कार्यालय से कुछ लोग हाथों में लाठियां लेकर बाहर निकले। जिन्होंने अभिषेक चौधरी के नाम की टी-शर्ट पहन रखी थी। जिन्होंने सड़क पर खड़ी गाडिय़ों के शीशे फोड़ दिए। एकाएक माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठियां भांजी। जहां हाथों में लाठियां लेकर आए लोग वापस अशोक चांदना के कार्यालय में घुस गए।

इस दौरान जयसिंह हाईवे पर दशहत का माहौल देखने को मिला। इधर मतदान प्रक्रिया के दौरान कई फर्जी आईडी मिलने की भी शिकायतें सामने आई। जहां जांच के दौरान उन्हें जब्त कर लिया गया। बता दें जयपुर जिले में 2 चरणों में हुए सात पदों के लिए हो रहे चुनाव के तहत 11000 वोट डाले जाने थे। इनमें से पहले दिन शुक्रवार को ए से लेकर एल तक 4300 और दूसरे दिन एम से जेड़ श्रेणी तक के वोटरों को मतदान करना था। अब रविवार को प्रात: 10 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतगणना होगी। मतदान रहा है।

LEAVE A REPLY