जयपुर। राजस्थान पुलिस की छवि को दागदार बनाने वाले थानेदार कमलदान चारण के खिलाफ हुई एसीबी की कार्रवाई का वीडियो लिक हो गया है। यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही आया, उसी के साथ यह वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो दिनभर चला। इस वीडियो में पीडि़त महिला ने एसीबी के सामने साफ स्वीकार किया कि थानेदार कलमदान ने उसकी अस्मत को लूटने का प्रयास किया। वहीं एसीबी को अपने सामने देख थानेदार खुद पसीने से तरबतर ही नजर आया।

बता दें थानेदार राजीव गांधी नगर थाने में टीआई था। अफीम के एक मामले में आरोपी पंकज वैष्णव को गिरफ्तार किया था। गाड़ी व अफीम के साथ पकड़े गए पंकज की पत्नी थानेदार कमल दान से मिली तो उसने गाड़ी छोडने के लिए एक लाख रुपए लिए और एक लाख का चेक बतौर अमानत रखा। बाद में वह आरोपी शख्स की पत्नी पर डोरे डालने लगा और दोस्ती के बहाने उसने जिस्मानी संबंध बनाने की कहने लगा। वह वाट्सअप और मोबाइल फोन पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। यह देखकर उसने एसीबी को शिकायत दी।

इस पर एसीबी ने पूरा जाल बिछाते हुए दबोच लिया। एसीबी की इस कार्रवाई के दौरान वीडियो बनाया गया। जो अब लिक हो गया। लिक हुए इस वीडियो में एसीबी सख्ती से थानेदार कमल दान के महिला के साथ मौजूद होने के मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं महिला भी आप बीती बता रही है।

<iframe width=”854″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/DgN2mc4aNhs” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>

LEAVE A REPLY