चित्तौड़गढ़। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ इकाई ने कार्रवाई करते हुये रविन्द्र पारीक, डिपो मैनेजर (लेखाधिकारी), आरएसबीसीएल डिपो चितौडगढ़ को परिवादी से 18 हजार 200 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी। इसमें बताया कि शराब लाने वाले ट्रक स्वामियों की ओर से माल को शीघ्र उतरवाने के लिए श्रमिकों को दिये जाने वाले उपहार राशि में से अपने स्वयं के लिये रविन्द्र पारीक, डिपो मैनेजर (लेखाधिकारी), आरएसबीसीएल, डिपो चित्तौडगढ़ 18 हजार 200 रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सान्दू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुये रविन्द्र पारीक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपित से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY